IRCTC Tour Package: प्रयागराजः आईआरसीटीसी ने शिव भक्तों के लिए सावन माह में 08 से 13 अगस्त और 15 से 20 अगस्त तक 05 रात और 06 दिन के लिए महेश्वर और मांडू के साथ-साथ महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है।
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से इंदौर तक फ्लाइट से यात्रा करने और थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गयी है। एसी वाहन से स्थानीय भ्रमण कराया जायेगा। यात्रा के दौरान, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं) ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर में महेश्वर किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर के दर्शन और उज्जैन में रॉयल घाट पर आरती का आनंद ले सकते हैं। मांडू में मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाज महल, हिंडोला महल, इको-प्वाइंट, नीलकंठ मंदिर और इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, पितृ पर्वत और बिजासन मंदिर के दर्शन भी होंगे।
कितना है पैकेज
जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक तीन लोगों के एक साथ रहने के पैकेज की कीमत 30,750 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो लोगों के एक साथ रहने का पैकेज 33,100 रुपये प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने के लिए पैकेज 43,400 रुपए प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 26,050 रुपये (बेड सहित) एवं मूल्य 18,300 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।
ये भी पढ़ें..CM गहलोत के घर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनकी सरकार…
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। आईआरसीटीसी उ. क्षे. जोन, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया है कि अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप लखनऊ-8287930911, 8287930902 और कानपुर-8287930930, 8595924298 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)