प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

IRCTC लखनऊ के पर्यटकों को कराएगा लेह की सैर, जानें पैकेज की पूरी डिटेल

लखनऊः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली की सैर का पैकेज बनाया है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई। आईआरसीटीसी के मुताबिक, लेह की सैर के लिए लखनऊ से नई दिल्ली तक की यात्रा तेजस एक्सप्रेस से होगी। नई दिल्ली से लेह की सीधी उड़ान से पर्यटक रवाना होंगे। पर्यटकों के खानपान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।

यात्रा के दौरान लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, हुंडर और तुर्तुक गांव के अलावा स्थानीय स्थलों की सैर के साथ पेंगांग झील का भ्रमण कराया जाएगा। लेह यात्रा पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 44,500 रुपये, जबकि तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 43,900 और प्रति बच्चे का अलग से 42 हजार रुपये देना होगा। पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें..आधुनिक तकनीक से लैस होगी यूपी विधानसभा, हाईटेक व्यवस्था में होगी...

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह हवाई टूर 22 से 29 जून तक, 04 से 11 जुलाई तक, 20 से 27 अगस्त तक और 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक होगा। इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी के गोमतीनगर कार्यालय के अलावा विभाग की वेबसाइट पर की जा सकती है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के नम्बर 8287930911 और 8595924298 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…