प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

थाईलैंड घूमनेे का सुनहरा मौका, IRCTC ने पेश किये किफायती दरों के पैकेज

मुरादाबाद: आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आईआरसीटीसी लखनऊ का थाईलैंड हवाई टूर पैकेज (irctc thailand tour package) 25 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सुंदरता और पैकेज की सस्ती दरें पर्यटकों को थाईलैंड जाने के लिए लुभाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आगे बताया कि इस पैकेज में नांग नूच, ट्रॉपिकल गार्डन, पटाया में अलकज़ार शो और कोरल आइलैंड, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओप्रया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क और सी लाइफ बैंकॉक महासागर शामिल हैं। इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) तक सीधी उड़ान और बैंकॉक (थाईलैंड) से लखनऊ तक वापसी की यात्रा (irctc thailand tour package) सीधी उड़ान से की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में आने-जाने की हवाई यात्रा, चार सितारा होटलों में आवास और भारतीय भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना) की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए आप निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- लखनऊ- 8287930922/8287930902 एवं कानपुर- 8287930930 यह भी पढ़ेंः-Weather update: अगले 24 से 48 घंटे में शुरू हो सकती है तेज बारिश, इन जिलों में अलर्ट

ठहरने के लिए पैकेज मूल्य:

दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की लागत ₹ 57900/- प्रति व्यक्ति है। एक बार ठहरने के लिए पैकेज की लागत ₹ 67500/- प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चा पैकेज की कीमत ₹ 52900/- (बिस्तर के साथ) है और प्रति व्यक्ति कीमत ₹ 48700/- (बिना बिस्तर के) है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)