IRCTC के साथ कीजिये गया-गंगासागर की यात्रा, यहां देखिये टूर डिटेल

0
66

IRCTC-Gaya-Gangasagar-Yatra

IRCTC Gaya Gangasagar Yatra, लखनऊः इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) गया और गंगासागर की भी यात्रा कराएगा। IRCTC इन स्थानों के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए टूर पैकेज तैयार किया है। IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में बैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर व स्थानीय मंदिर गयाए जगन्नाथपुरी मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के अन्य मंदिरों का भी भ्रमण IRCTC कराएगा।

इस टूर पैकेज में नाश्ते लेकर रात का भोजन भी

इसके लिए पर्यटक आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाईए उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट व बनारस कैंट स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं। इस टूर पैकेज में 2 एसी, 3 एसी व स्लीपर क्लास की यात्रा की सुविधा के साथ नाश्ता व दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, एसी व नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण की सुविधा शामिल है। ट्रेन में कुल सीटों की संख्या 767 है। जिसमें 2 एसी की कुल 49 सीटेंए 3 एसी की कुल 70 सीटें व स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें हैं। इस टूर पैकेज के लिए एलटीसी व ईएमआई की भी सुविधा दी गई है। इसमें एलटीसी व ईएमआई 849 रुपए से शुरू है। ईएमआई की सुविधा IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

ये भी पढ़ें..Festival Special Trains: त्योहारों पर रेलवे ने दी सौगात, इस रूट पर चलेगी विशेष ट्रेन

प्रति व्यक्ति 17,500 रुपए है किराया

बता दें कि इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17,500 रुपए प्रति व्यक्ति व बच्चे के साथ 16400 रुपए, स्टैंडर्ड श्रेणी -(3एसी क्लास) में तीन व्यक्तियों का एक साथ 28,350 रुपए प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे का 27,010 रुपए, कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में तीन व्यक्तियों का एक साथ 37,300 रुपए प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे के साथ 35,710 रुपए है। यह टूर पैकेज 4 से 13 दिसंबर तक 09 रात्रि व 10 दिन तक का है।

(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)