Home दुनिया Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को आज किया...

Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

iran-helicopter-crash-president-ebrahim-raisi-funeral

Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति (Iran। President ) इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) को आज ईरान के पवित्र शहर मशहद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उन्हें श्रद्धांजलि देने  दुनिया भर से कई नेता वहां पहुंचे हैं। इनमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हैं। धनखड़ बुधवार को यहां पहुंचे थे। बता दें कि सोमवार को इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंच ईरान

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिवंगत राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत इस दुर्घटना में मारे गए सभी नौ लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोखबर से भी मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

गौरतलब है कि 21 मई को सुबह 9:30 बजे पूर्वी अजरबैजान प्रांत के तबरीज़ शहर में पहला अंतिम संस्कार किया गया था । इसके बाद हजरत मासूमेह के पवित्र स्थान से कोम शहर में जामकरन मस्जिद तक समारोह हुआ ।

ईरान के पवित्र शहर मशहद में दफनाया जाएगा

बुधवार सुबह 7:30 बजे तेहरान में अंतिम प्रार्थना की गई। यहां से अंतिम यात्रा जुलूस तेहरान विश्वविद्यालय से आज़ादी स्क्वायर तक मार्च किया गया। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) को आज दोपहर ईरान के पवित्र शहर मशहद में दफनाया जाएगा। पूरा देश गम में डूबा हुआ है। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों लोग जुटे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version