Featured दुनिया

Afghan refugees: ईरान ने हजारों अफगान शरणार्थियों को देश से निकाला, तालिबान ने की ये अपील

afghanistan-refugee

काबुलः तालिबान की सत्ता आने के बाद अफगानिस्तान से भाग कर ईरान पहुंचे अफगानी नागरिकों (Afghan refugees) की और भी मुसीबतें बढ़ गई है। ईरान सरकार ने 3,000 हजार से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को देश से निकाल दिया है। इन्हें जबरन अफगानिस्तान भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ईरान में इस समय अफगानिस्तान के 40 लाख से ज्यादा नागरिक रह रहे हैं। इन अफगानी नागरिकों को ईरान अपने देश के लिए मुसीबत मानता है। इसीलिए इन्हें देश से निकालने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें..हिना रब्बानी ने कहा- पर्दे के पीछे पाकिस्तान-भारत के बीच कोई बातचीत नहीं

दरअसल अफगानिस्तान में तालिबान के हाथों में सत्ता आने के बाद भारी संख्या में अफगानी नागरिकों का पलायन हुआ था। भयानक आर्थिक तंगी, उत्पीड़न और मौत के डर से अफगानिस्तान छोड़कर भागे हजारों लोगों ने अपने पढ़ोसी देश ईरान की शरण ली थी। ईरान ने अब शरणार्थियों (Afghan refugees) को हिरासत में लेकर जबरन अफगानिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बीते दो दिनों के भीतर ईरान सरकार ने 3,123 अफगानी नागरिकों को अवैध रूप से ईरान में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इन्हें इस्लाम कला और पुले अब्रीशाम सीमाओं से वापस अफगानिस्तान भेज दिया गया। इस घटनाक्रम से तालिबान के अधिकारी हैरान हैं।

इधर ईरान ने निकाले जा रहे अफगान शरणार्थियों को लेकर तालिबान सरकार इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि हेरात व निमरूज प्रांतों की सीमाओं से ईरान में शरणार्थी के रूप में रह रहे अफगानी नागरिक वापस आ चुके हैं। तालिबान ने ईरानी अधिकारियों से अफगानी शरणार्थियों से उचित व्यवहार करने की अपील भी की है।

वहीं मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच के मुकाबिक तालिबान ने सभी महिलाओं को सिविल सेवा में नौकरी के पदों से हटा दिया है और अधिकांश प्रांतों में लड़कियों की शिक्षा पर भी रोक लगा दी है। वहीं ईरान और अन्य पड़ोसी देशों में शरण लिए अफगान शरणार्थियों ने नई चुनौतियों पर निराशा जताई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)