Iran: 10 अमेरिकी नागरिकों, चार संस्थानों पर लगा प्रतिबंध, हिंसा भड़काने के आरोप में हुई कार्यवाही

21

तेहरानः ईरान ने 10 अमेरिकी नागरिकों और चार संस्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर मानवाधिकारों का उल्लंघन, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के अलावा हिंसा व दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने आरोपों के विवरण के साथ यह सूची सोमवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है।

मंत्रालय का कहना है कि यह प्रतिबंध क्षेत्र में साहसिक और आतंकवादी कदमों का मुकाबला करने के लिए अपनाए गए कानून के आधार पर लगाए गए हैं। ईरान ने जिन अमेरिकी नागरिकों पर पाबंदी लगाई है, उनमें अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिल्ला, सेंट्रल कमांड के डिप्टी कमांडर ग्रेगरी गिलोट, अमेरिका के वित्त विभाग उप सचिव वैली एडेमो और अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..सार्वजनिक क्लाउड सेवाओं पर वैश्विक एंड-यूजर खर्च 2023 में 600 अरब…

ईरान ने जिन अमेरिकी संस्थानों को प्रतिबंधित किया है, उनमें यूनाइटेड अगेंस्ट न्यूक्लियर ईरान, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी, नौवीं वायुसेना और नेशनल गार्ड ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स शामिल हैं। अब लक्षित व्यक्तियों के ईरान में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही ईरान के अंदर उनकी संपत्ति और बैंक खाते फ्रीज हो जाएंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…