Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान आज अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इरा खान से शादी करने की वजह से इन दिनों नुपूर शिखरे चारों तरफ छाए हुए है, हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर इतने बड़े सुपरस्टार आमिर खान की बेटी एक जिम ट्रेनर से शादी कैसे कर रही है? नुपूर शिखरे की कमाई का जरिया क्या है? इस तरह के कई सवाल आपके मन में भी उठते ही होंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे के बारे में –
इरा खान से शादी कर रहें नुपूर शिखरे
नुपुर शिखरे और इरा खान 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियों पिछले काफी समय से दोनों का परिवार कर हा था। इरा की मेहंदी का फंक्शन लेट नाइट आमिर के खास दोस्त सलमान खान के घर पर रखा गया। इस दौरान आमिर के अलावा रीना दत्ता, किरण राव औ बेटे आजाद मौजूद हुए।
फिटनेस ट्रेनर हैं नुपुर शिखरे
इरा खान के होने वाले पति और आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वो बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं जिसमे खुद अभिनेता आमिर खान का नाम भी शामिल है। इसके अलावा वो पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भी लंबे समय तक ट्रेन कर चुके हैं। इसके अलावा वो फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट भी हैं। अपने इस काम से नुपूर काफी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। नुपुर पुणे के रहने वाले हैं और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई से ही की है।
ये भी पढ़ें: Ira Khan-Nupur Wedding: मराठी रीति रिवाज से शादी रचाएंगी आमिर खान की बेटी इरा
2020 से कर रहे डेट
अगर हम नुपूर और इरा खान की बात करें तो ये दोनों साल 2020 से एक दूसरे के डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं जिसे उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं। बता दें कि दोनों ने पिछले साल एक दूसरे के साथ सगाई की थी और आज अब शादी करने जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)