Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर जे.जे. अस्पताल में भर्ती, होगी ओपन...

दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर जे.जे. अस्पताल में भर्ती, होगी ओपन हार्ट सर्जरी

मुंबई: कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की वजह से मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इकबाल ने कल सीने में दर्द होने की शिकायत की थी, इसी वजह से जेल प्रशासन ने आज उसे जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इकबाल की ओपन हार्ट सर्जरी होगी। फिलहाल उसको अस्पताल के आईसीयू यूनिट में रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक इकबाल कासकर ने इससे पहले 21 अगस्त को भी सीने में दर्द की शिकायत की थी। उस समय भी उसे जेजे अस्पताल लाया गया था। उस समय डॉक्टरों ने कासकर को आईसीयू में रखा था और मेडिकल जांच कर फिर वापस भेज दिया था लेकिन आज फिर से इकबाल कासकर ने जेल में सीने में दर्द की शिकायत की, इसके बाद जब उसे जे.जे. अस्पताल पहुंचाया गया तो अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद इकबाल की ओपन हार्ट सर्जरी करने की बात कही। अब इकबाल कासकर की ओपन हार्ट सर्जरी करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुंबई में वर्ष 1993 में सिलसिलेवार धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम परिवार सहित देश से फरार हो गया था लेकिन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर पाकिस्तान से भारत लौट आया था। यहां आकर उसने दाऊद के नाम पर धमकी देकर वसूली का धंधा शुरू किया। 2017 में पुलिस ने इकबाल कासकर को बिल्डर से रंगदारी वसूली मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह ठाणे की जेल में है। इसके बाद पुलिस की छानबीन में इकबाल बता चुका है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और वह उनके नाम पर मुंबई में दाऊद के कारोबार को चला रहा है। अरेस्ट होने के बाद उसने कबूल किया कि वह वीओआईपी कॉल्स से दाऊद इब्राहिम से तीन से चार बार संपर्क कर चुका है। उसने यह भी बताया था कि दाऊद अपने धंधे पर पूरा ध्यान रख रहा है।

अपने हाल के कबूलनामे में इकबाल ने दावा किया कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और मेमन अभी भी पाकिस्तान के करांची में ही मौजूद हैं। जावेद चिकना पाकिस्तान में ड्रग्स का धंधा देख रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें