Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrashant Kumar बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP, पूर्व सीएम अखिलेश...

Prashant Kumar बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP, पूर्व सीएम अखिलेश ने उठाए सवाल

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्पेशल डीजी (कानून एवं व्यवस्था) IPS प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ( DGP) के पद पर नियुक्ति किया है। दरअसल DGP विजय कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह पर प्रशांत कुमार को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं।

Prashant Kumar: योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसर

तेज तर्रार पुलिस अफसर प्रशांत कुमार को खासतौर पर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जाना जाता है। प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है। इसी वजह से उन्हें योगी सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं। 26 जनवरी को उन्हें चौथी बार वीरता पदक से सम्मानित किया गया। उनका कार्यकाल मई 2025 तक है।

ये भी पढ़ें..Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

4 साल तक तमिलनाडु में अपनी सेवाएं

बता दें कि बिहार के सीवान जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। अपनी पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने 300 से अधिक कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिरा चुके हैं। इसके अलावा प्रशांत कुमार ने तमिलनाडु कैडर में 4 साल तक पुलिस सेवा दी। इसके बाद 1994 में प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर में शामिल हो गए। प्रशांत कुमार को बहादुरी के लिए कई अहम मेडल से भी नवाजा जा चुका है। वो कावड़ियों पर फूल बरसाने को लेकर वह काफी चर्चा में रहे।

ips-prashant-kumar

Prashant Kumar की नियुक्ति पर अखिलेश ने उठाए सवाल

वहीं यूपी में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर यूपी को कार्यवाहक डीजीपी मिलने जा रहा है। जनता पूछ रही है कि क्या कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल हर बार दिल्ली-लखनऊ के झगड़े के कारण हो रहा है या सरकार की अपराधियों से सांठगांठ के कारण।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें