आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने के मामले में गरमाई सियासत, शुभेंदु ने किया इनकार

0
14

कोलकाताः संदेशखाली थाना क्षेत्र के धमाखाली में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को रोके जाने के दौरान IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह को कथित तौर पर खालिस्तानी कहने पर बंगाल में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य पुलिस ने भी आईपीएस अधिकारी पर की गई “खालिस्तानी” टिप्पणी का विरोध किया है।

इस बीच सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि जसप्रीत सिंह को किसी और ने नहीं बल्कि खुद शुभेंदु अधिकारी ने ही खालिस्तानी कहा है। सत्तारूढ़ पार्टी के आईटी सेल के नेताओं में से एक अदिति गायेन ने एक टेलीविजन चैनल से फुटेज पोस्ट किया। एक पुरुष की आवाज को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “‘वह खालिस्तानी है।” फुटेज में शुभेंदु भी नजर आ रहे हैं। तृणमूल का दावा है कि पुरुष की आवाज शुभेंदु की है। हालांकि, ‘इंडिया पब्लिक खबर’ ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

गुरुद्वारा कमेटी ने जताई नाराजगी

इस मामले को लेकर पंजाब के अमृतसर की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस पर नाराजगी जताई है। समिति के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि जिन नेताओं ने ऐसी टिप्पणी की है, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि इस देश की आजादी के लिए सिखों ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है।

समिति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को जिस तरह से अपमानित किया गया है वह दुखद है। राज्य पुलिस ने भी इसका वीडियो पोस्ट कर दुख जताया है। हालांकि, बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा है कि किसी ने किसी को खालिस्तानी नहीं कहा है। ये सिर्फ एक बात समझाने की कोशिश है।

यह भी पढ़ेंः-Sandeshkhali violence: बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर, पलायन को मजबूर हुए छात्र

विवाद बढ़ने पर शुभेंदु ने मंगलवार देर रात इस पर सफाई दी। शुभेंदु ने कहा, ”हमें पाकिस्तान-खालिस्तानी के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है। अधिकारी का व्यवहार अभद्र था। वह नौटंकी कर मुख्यमंत्री के साथ अपनी हैसियत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। न तो मैंने और न ही हमारे सहयोगियों ने किसी धर्म पर हमला करते हुए कुछ कहा। हम गुरु नानक जी को प्रणाम करते हैं। मैं सिख धर्म का सम्मान करता हूं। देश की आजादी की लड़ाई में सिखों की अहम भूमिका रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)