लखनऊः चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को आईपीएल मैच में बारिश ने खलल डाला । मैच को बीच में ही रोक दिया गया और दोनों टीमों को एक- एक अंक दिए गए । इससे दर्शकों को भी मायूसी हाथ लगी ।
20- 20 ओवर के इस मैच में चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बारिश हो गई और फिर मैच दोबारा नहीं खेला जा सका। स्पिन की मददगार पिच पर लखनऊ के लिए युवा आयुष बडोनी ने शानदार पारी खेली । बडोनी ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को विकट स्थिति से बाहर निकाला । इस दौरान इकाना की धीमी पिच पर चार जोरदार छक्के लगे, जबकि दो चौके भी लगे। लखनऊ जायंट्स को 17वें ओवर में 15 रन मिले । इस दौरान महेश दीक्षाना के इस ओवर में आयुष बडोनी ने एक चौका और एक छक्का लगाया ।
इससे पहले लखनऊ के बल्लेबाज पूरी तरह संघर्ष करते दिखे । 14 ओवर के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स 5 विकेट पर 62 रन ही बना सकी । 10वें ओवर में 44 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपरजायंट्स का पांचवां विकेट गिरा। युवा करण शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए ।
यह भी पढ़ेंः-झारखंड के साहेबगंज में रुबिका हत्याकांड जैसी घटना, जंगल में मिले महिला के शरीर के अंग
जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड आउट किया । लखनऊ का चौथा विकेट 34 के स्कोर पर गिरा । छठे ओवर में महिष दीक्षाना ने लखनऊ को दो झटके दिए । दीक्षाना ने पहले मनन वोहरा को आउट किया और फिर कप्तान क्रुणाल पंड्या को भी पवेलियन भेजा । पावरप्ले पूरी तरह चेन्नई का रहा ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)