मुंबईः डेनियल सैम्स (3/16) और कुमार कार्तिके (2/22) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने 20 ओवर में दस विकेट खोकर 97 रन बनाए थे। मुंबई टीम की ओर से तिलक वर्मा (34 नाबाद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शानदार गेंदबाजी करने पर डेनियल सैम्स ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।
चेन्नई द्वारा दिए गए 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम की ओर से ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, मुकेश चौधरी के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर किशन विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच थमा बैठे और पांच गेंद में मात्र छह रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बाद डेनियल सैम्स बल्लेबाजी करने उतरे।
ये भी पढ़ें..पूजा सिंघल मामला: ईडी ने बिल्डर गोविंद सरावगी के बेटे आलोक को भेजा समन
पॉवरप्ले के चौथे ओवर में गेंदबाज सिमरजीत की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा चपेट में आ गए और वो भी धोनी के हाथों कैच थमा बैठे। इस दौरान शर्मा 14 गेंद में चार चौके के साथ 18 रन बनाकर आउट हुए। शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए। पॉवरप्ले के दौरान मुंबई ने चार विकेट खोकर 36 रन बनाए। पांचवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। जिसके दम पर मुंबई ने 14.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए और आसान से लक्ष्य को प्राप्त कर चेन्नई को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई की इस सीजन में यह तीसरी जीत है और अंक तालिका में छह अंकों के साथ दसवें पायदान पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। दोनों टीमों ने अबतक 12 मैच खेले हैं।
DRS ना होने पर फूटा गुस्सा
दरअसल मुंबई ने चेन्नई को पहले बैटिंग के लिए उतारा और पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। कॉनवे रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन डीआरएस मौजूद ही नहीं था। बताया गया कि बिजली से जुड़ी तकनीकी ख़ामी की वजह से डीआरएस कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं है। यहाँ सबसे पहले कॉनवे के बारे में दो शब्द- ये वो इन्फॉर्म ओपनर हैं, जिन्होंने चेन्नई को पिछले तीन मुक़ाबले में अच्छी शुरुआत दी और नाबाद 85, 56 और 87 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं इन तीन पारियों में से दो में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई तो तीसरे में अर्धशतकीय।
वापस आते हैं कॉनवे के आउट होने और डीआरएस के मौजूद न होने की चर्चा पर। तो जो गेंद उनके पैड से लगी और वे आउट दे दिए गए वो चौथे स्टंप्स की ओर जा रही थी। यह तब मैच देख रहे दर्शक, जानकार और कमेंट्री कर रहे क्रिकेट के दिग्गजों ने भी कहा। इस गेंद की रिप्ले में दिखा कि डेनियल सम्स ने यह गेंद एक ऐंगल से डाली थी, जो टप्पा खाने के बाद बाएं हाथ के कॉनवे के पैड पर लगी और लेग स्टंप्स से बाहर की ओर जा रही थी। लेकिन अंपायर रविकांत रेड्डी के फ़ैसले को रिव्यू करने का कोई तरीक़ा मौजूद नहीं था।
चेन्नई की शुरुआती विकेटें तेज़ी से गिरती देख इसके चाहने वालों में हड़कंप मच गया। लोग डीआरएस की ग़ैरमौजूदगी पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में हज़ारों की संख्या में प्रतिक्रियाएं आने लगीं। चेन्नई और धोनी के फैन्स कॉनवे के आउट होने पर डीआरएस की ग़ैर मौजूदगी और अंपायरिंग पर भड़क गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…