Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL Mega Auction: मोर्गन, फिंच, मलान समेत इन धुरंधरों को नहीं मिले...

IPL Mega Auction: मोर्गन, फिंच, मलान समेत इन धुरंधरों को नहीं मिले खरीदार, इन्हें मिली मोटी रकम…

बेंगलुरुः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी जारी है। मेगा नीलामी के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी के पहले दौर में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और राहुल त्रिपाठी को बड़ी धनराशि के साथ खरीदा गया। फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अपने निर्धारित स्लॉट में से भारी मात्रा में धनराशि खर्च की। जबकि कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसमें इशांत शर्मा, आरोन फिंच, इयोन मोर्गन, मार्नस लाबुशेन और डेविड मलान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..Pakistan: कुरान के अपमान पर शख्स को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

बता दें कि इयोन मॉर्गन वही खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में साल 2019 इंग्लैड को वनडे में वर्ल्डकप जिताया था। इस बार आईपीएल 2022 की नीलामी में मॉर्गन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। लेकिन किसी ने इस दिग्गज पर बोली नही लगाई। वहीं काफी अरसे तक आईसीसी की टी-20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ डेविड मलान को भी इस नीलामी से मायूसी हाथ लगी। मलान को भी इस ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी बल्लेबाज़ एरोन फिंच खरीदार नहीं मिले। फिंच ने भले ही अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्डकप जीता है लेकिन साल 2021 और 2022 की नीलामी में वो अनसोल्ड खिलाड़ियों में शामिल रहे। फिंच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

दूसरे दिन इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार

आरोन फिंच- बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये
मार्नस लाबुशेन- बेस पाइस 1 करोड़ रुपये
इयोन मोर्गन- बेस पाइस 1 करोड़ रुपये
पीयुष चावला- बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये
सौरभ तिवारी- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
डेविड मलान- बेस पाइस 1.50 करोड़ रुपये
चेतेश्वर पुजारा- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
क्रिस जॉर्डन- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
नाथन कुल्टर नाइल- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
लुंगी नगिदी- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
शेल्डन कॉटरेल- 75 लाख रुपये
कैस अहमद- 50 लाख रुपये
ईश सोढ़ी- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
जेम्स नीशम- बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये
ईशांत शर्मा- बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये
तबरेज शम्सी- बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये

दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

लियाम लिविंगस्टोन- 11.50 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स
शिवम दुबे- 4 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स
मार्को यानसेन- 4.20 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
ओडियन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स
एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
विजय शंकर- 1.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
जयंत यादव- 1.70 करोड़ रुपये गुजरात
जयदेव उनादकट- 1.3 करोड़ मुंबई इंडियंस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें