खेल Featured

IPL 2023 FINAL: बारिश के कारण नहीं हो सका फाइनल, अब रिजर्व डे पर CSK vs GT के होगा मुकाबला

ipl-final-csk-vs-gt-2023 अहमदाबादः आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से टल गया। अब यह खिताबी मुकाबला सोमवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच की शुरुआत हल्की बारिश की वजह से डिऐ हुई। इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होनी थी। लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। खिलाड़ियों के साथ दर्शक भी काफी देर तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे पर बारिश की कुछ और ही मंशा थी। हालांकि रात करीब नौ बजे जब बारिश थमी तो मैच होने की उम्मीद जगी। हो सकता है कि देरी के कारण निर्धारित ओवरों में कटौती की जाए, लेकिन जब तक पिच से कवर हटाकर मैदान को सुखाने का प्रयास पूरा होता, एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया। हालांकि जब बारिश दोबारा शुरू हुई और 11 बजे तक भी नहीं रुकी तो मैच रेफरी और अंपायर ने रिजर्व डे के लिए मैच टाल दिया। ये भी पढ़ें..WTC फाइनल में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से दहशत में ऑस्ट्रेलिया, कंगारू दिग्गज ने बताया नाम बारिश की इस बाधा के बाद आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मैच को रिजर्व डे पर कराए जाने की बात कही गई। ट्वीट में लिखा गया, ''आईपीएल 2023 का फाइनल मैच कल 29 मई के दिन (रिजर्ड डे) अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के टिकट कल के लिए भी मान्य होंगे। हम आपसे निवेदन करते हैं कि इसे सुरक्षित रखें।''

इतिहास में पहली बार रिजर्व डे पर होगा फैसला

आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब रिजर्व डे पर टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं अगर खराब मौसम के कारण सोमवार के रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो सका तो लीग चरण की अंक तालिका के आधार पर टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में गुजरात टाइटंस को इस स्थिति में फायदा मिलेगा और वह आईपीएल 2023 की चैंपियन बन जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)