IPL Auction 2024: ट्रेविस हेड से लेकर हसरंगा तक, इन धुरंधरों पर फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बड़ा दांव

41

IPL-Auction-2024

IPL Auction 2024: आगामी आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की निलामी शुरू होने वाली है। यही कारण है कि इस वक्त IPL Auction 2024 से जुड़ी अलग—अलग खबरें सामने आ रही है। इस को लेकर क्रिकेट के तमाम दिग्गज अपनी—अपनी भविष्यवाणी भी करते नजर आ रहे हैं।

IPL Auction 2024 के लिए 1166 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्टर 

बता दें कि, IPL Auction 2024 के लिए 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया है। 1166 खिलाड़ियों में पहले फ्रेंचाइजी शॉर्टलिस्ट करेगी उसके बाद ऑक्शन में शामिल करेंगे। इस बार कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजियां दांव लगाने की सोच रही है। आज हम आपको अपने इस लेख में उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनपर सबसे बड़ी बोली लग सकती है।

ये भी पढ़ें..Virat Kohli को लेकर Animal अभिनेत्री Tripti Dimri का बड़ा बयान, सुनकर हैरान होंगे Anushka Sharma के पति

वानिंदु हसरंगा- इस लिस्ट में सबसे पहले नाम वानिंदु हसरंगा का आता है, जिनको आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। इस वक्त वो अपनी हेल्थ समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन पूरी उम्मीद है कि वो आईपीएल तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि, वानिंदु पर बड़ी बोली लग सकती है। वानिंदु श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों का दांव लगाने के लिए तैयार हो सकती है। ट्रेविस हेड ने इस साल विश्व कप के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इतना ही फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ शतक भी जड़ा था।

रचिन रविंद्र- रचिन रविंद्र पर भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान बड़ी बोली लग सकती है। बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में जाहिर हे कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें उन पर होगी।

गेराल्ड कोएट्जी- गेराल्ड कोएट्जी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। गेराल्ड कोएट्जी की गेंदबाजी का तरीका काफी शानदार है वो कई बार अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाकर बल्लेबाजों को परेशान कर चुके है। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में वह साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज थे।

शार्दुल ठाकुर- शार्दुल ठाकुर भी भारतीय क्रिकेट टीम में धुरंधर खिलाड़ी हैं, उन्होंने एक बार नहीं कई बार अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऐसे में जाहिर है कि, शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)