IPL Auction 2022: अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, बने करोड़पति

98

बेंगलुरुः बेंगलुरु में चल रही है IPL 2022 की मेगा नीलामी का आज दूसरा और आखिरी दिन है। मेगा नीलामी के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी के पहले दौर में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और राहुल त्रिपाठी को बड़ी धनराशि के साथ खरीदा गया। अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो चुका है। इस बार मेगा नीलामी में उन खिलाड़ियों पर भी सभी की नजरें टिकी हुई थीं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचाया था।

ये भी पढ़ें..मुंबई एयरपोर्ट पर 60 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार, यहां छुपा कर ले जा रही थी आरोपी

युवा खिलाड़ी राज बावा को जहां दो करोड़ में बिके तो वहीं राजवर्धन हैंगरगेकर को 1.5 करोड़ की मोदी रकम मिली। हालांकि कप्तान यश धुल को केवल 50 लाख रुपये की रकम से ही संतोष करना उन्हें दिल्ली ने खरीदा। बावा बेस प्राइस 20 लाख रुपये था उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। राजवर्धन का 30 लाख बेस प्राइस था जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अपने निर्धारित स्लॉट में से भारी मात्रा में धनराशि खर्च की। जबकि कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसमें इशांत शर्मा, आरोन फिंच, इयोन मोर्गन, मार्नस लाबुशेन और डेविड मलान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। जबकि पिछले बार 9.25 करोड़ में बिकने वाले गौतम को केवल 90 साल मिले। हालांकि दूसरे दिन नीलामी में कई चौंकाने वाली बातें देखने को मिलीं। कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने करोड़ों रुपये बरसाए, तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद से काफी कम रकम मिली, कई दिग्गजों को कोई खरीददार तक नहीं मिला। पहले दिन नीलामी में सभी टीमों ने काफी पैसे खर्च किए, तो दूसरे दिन टीमें अपने बजट के अनुसार खर्च करती दिखीं। अब तक कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक चुकी है।

दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश


लियाम लिविंगस्टोन- 11.50 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स
शिवम दुबे- 4 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स
मार्को यानसेन- 4.20 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
ओडियन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स
एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
विजय शंकर- 1.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
जयंत यादव- 1.70 करोड़ रुपये गुजरात
जयदेव उनादकट- 1.3 करोड़ मुंबई इंडियंस
मनन वोहरा – 20 लाख लखनऊ
शाहबाज नदीम -50 लाख लखनऊ
संदीप शर्मा -50 लाख पंजाब किंग्स
मयंक मार्कंडेय -65 लाख मुंबई इंडियंस
गौतम – 90 लाख लखनऊ
डोमनिक डार्केस – 1.10 करोड़ गुजरात टाइटंस
मंदीप सिंह – 1.10 करोड़ दिल्ली
अजिंक्य रहाणे- 1 करोड़ केकेआर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)