बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी शुरू हो गई है। इस बार मेगा नीलामी के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के मालिक मोहित बर्मन शनिवार को अपनी टीम के भविष्य की कप्तानी के लिए खिलाड़ी को पा लिया है। कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में और श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि पंजाब ने यहां 2022 में चल रही आईपीएल मेगा नीलामी में शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में चुना है।
ये भी पढ़ें..अमेरिका ने माना, चीन के व्यवहार के चलते चुनौतियों से जूझ रहा भारत
मैसूर ने कहा, “इस बात से खुश हूं कि पहला सत्र हमारे लिए अच्छा रहा। उस कीमत पर पैट कमिंस को वापस लाना खुशी की बात है। हमने सोचा था कि उनकी बोली और आगे लगेगी। इसलिए, बहुत, बहुत खुश हूं। जाहिर है, श्रेयस शीर्ष पर एक गुणवत्ता वाला भारतीय खिलाड़ी है। आदेश हमारी सोच के संदर्भ में बहुत दीर्घकालिक है। यह शानदार और बहुत खुशी की बात है।”
मैसूर ने कहा, “जहां तक कप्तानी की बात है, मुझे लगता है कि यह फैसला कोच और थिंक-टैंक लेंगे। हमें आज और कल की गतिविधियों को जानने की जरूरत है, फिर सोचेंगे। कप्तानी के लिए कमिंस और श्रेयस के रूप में दो ठोस विकल्प मिले।” बर्मन बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज धवन को रिटेन किए गए मयंक अग्रवाल के साथ पाकर खुश थे। उन्होंने कहा, “इसके अलावा, यदि आप नीलामी की बारीकियों को देखते हैं, तो आपके पास हमेशा ऐसी स्थिति होगी, जहां बहुत सारे विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण भारतीय खिलाड़ी अधिक आएंगे। हम शिखर के लिए बोली लगाने से खुश हैं। चलो आशा करते हैं वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
गौरतलब है कि नीलामी से ठीक पहले प्रक्रिया में बदलाव की गई है। आज कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर समय बचता है तो यह संख्या 106 से 116 तक जा सकती है। पहले 18 सेट यानि 161 खिलाड़ियों पर धीरे-धीरे बोली लगेगी। आज जितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उसके बाद 161 खिलाड़ियों तक कल भी धीरे-धीरे बोली लगेगी। 161 के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए एक्सलरेटेड बिडिंग प्रोसेस अपनाया जाएगा। इसमें एक खिलाड़ी पर बोली के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बार के ऑक्शन की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)