IPL Auction 2022: लखनऊ ने डिकॉक को 3 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा, रैना-मिलर को नहीं मिले खरीदार

54

बेंगलुरुः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी शुरू हो गई है। एक ओर जहां इस बार मेगा नीलामी के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है। तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार ही नहीं मिले। इस बीच लखनऊ सुपरजाएंट्स ने IPL के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक क्विंटन डिकॉक को उनके बेश प्राइस से तीन गुना ज्यादा कीमत पर खरीद लिया है। डिकॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ मिला लिया।

ये भी पढ़ें..अमेरिका ने माना, चीन के व्यवहार के चलते चुनौतियों से जूझ रहा भारत

डिकॉक पिछले लगातार तीन सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन फिर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उन्हें लेने के लिए लखनऊ, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। डिकॉक अब केएल राहुल की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा लखनऊ ने दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ जेसन होल्डर 8.75 करोड़ और मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है।

रैना,मिलर,स्मिथ को नहीं मिला खरीदार

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में एक ओर जहां खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो है तो वहीं सुरेश रैना,डेविड मिलर,स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को खरीदने में रूचि नहीं दिखाई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। सुरेश रैना ने बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था लेकिन, उनका नाम आने पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उस पर बोली नहीं लगाई। आईपीएल के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला है। हालांकि, इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि अगली बार जब उनका नाम दोबारा आए तो फिर कोई टीम उन्हें खरीदने में रूची दिखाए। लेकिन, ये तभी संभव होगा जब टीमों की पर्स में पैसे शेष होंगे। रैना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को भी कोई खरीदार नहीं मिला। स्टीव स्मिथ के अलावा साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेविड मिलर भी अनसोल्ड रहे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन खिलाड़ियों को कोई खरीदार मिलता है या नहीं।

अब तक सबसे महंगे रहे श्रेयस अय्यर

इससे पहले केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को केकेआर 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा लिया है। इस बार वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते नजर आएंगे। वह कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए अब तक नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कोलकाता को एक कप्तान की जरूरत थी, जो उन्हें मिल गया। अय्यर ने 87 आईपीएल मैचों में 31.66 की औसत से 2375 रन बनाए हैं। अय्यर ने आईपीएल के अबतक 7 सीजन में हिस्सा लिया है जिनमें से 4 बार उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अय्यर ने साल 2020 में 34 से ज्यादा की औसत से 519 रन ठोके। 2019 में उन्होंने 30.86 की औसत से 463 रन बनाए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)