Sports IPL 2024

IPL 2024 Playoff: आरसीब की जीत ने चेन्नई-दिल्ली की बढ़ाई टेंशन, अब एक स्पॉट के लिए इन टीमों में जंग

ipl-2024-playoff-scenario-royal-challengers-bengaluru

IPL 2024 Playoff Scenario, धर्मशालाः हिमचाल के खुबसूरत मैदान धर्मशाला में गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमिय लीग के (IPL 2024) 64वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) 60 रनों से हरा दिया। आरसीबी की ये लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। जबकि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इस मैच में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 47 गेंदों में 92 रन की शानदार पारी खेली। 

PBKS vs RCB : कोहली ने खेली 92 रनों की शानदार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली (Virat Kohli) की 92 और रजत पाटीदार के 55 रन की मदद से आरसीबी ने 7 विकेट पर 241 का स्कोर बनाया, जो टूर्नामेंट में उनका चौथा सबसे बड़ा कुल स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टो और रिले रोसौव के बीच 65 रन की साझेदारी के बाद PBKS को लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन रोसौव (61 रन) के अलावा PBKS का कोई भी बल्लेबाज चुनौती का सामना नहीं कर सका।

वहीं आरसीबी ने अपने डिफेंस में शानदार शुरुआत की और चौथी गेंद पर स्वप्निल सिंह ने प्रभसिमरन सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद बेयरस्टो भी 27 रन बनाकर चलते बने। रिले रोसौव ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक लगाया। हालांकि शशांक 37 अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन कोहली के सीधे थ्रो ने उनके पारी को समाप्त कर दिया। उसके बाद पीबीकेएस संकट से उबर नहीं सका। इस तरह आरसीबी एक और जीत हासिल करने में सफल रही।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2024 Playoff: सनराइजर्स ने बिगाड़ा MI का समीकरण, प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी मुंबई

रोमांचक होगी Playoff  की जंग

उधर आरसीबी की जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं प्लेऑफ की जंग अब और रोमांचक हो गई है। अब एक स्पॉट के लिए इन टीमों में बीच जंग होगी।यदि बेंगलुरु अपने बचे हुए मुकाबले जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि फिर भी बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा। 

अभी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दावेदार बनी हुई है और वो अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है। इसके अलावा दिल्ली 16 और लखनऊ भी अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है। इन तीनों टीमों के अभी 12-12 अंक है. जबकि गुजरात टाइटंस अधिकतम 14 अंको तक पहुंच सकती है। अगर बेंगलुरु को किस्मत का साथ मिलता है तो बेंगलुरु अभी भी प्लेऑफ की रेस में पहुंच सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)