Sports IPL 2024 टॉप न्यूज़

CSK vs RCB IPL 2024: आज से होगा शुरु होगा आईपीएल का घमासान

IPL-2024

CSK vs RCB Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का मंच तैयार है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL के 17वें सीजन आज आगाज हो रहा है। IPL 2024 में 10 टीमों के बीच खिताब के लिए घमासान होगा। सभी टीमों की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इस सीजन का पहला मुकाबला आज यानी 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

चार टीमें ने बदले कप्तान

बता दें कि आईपीएल का यह सीजन कई मायनों में खास होने वाला है। एक तरफ फैंस को पंत की वापसी का इंतजार रहेगा तो दूसरी तरफ हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का रुख देखना दिलचस्प होगा। दरअसल मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह इस बार हार्दिक को टीम में शामिल कर कप्तानी सौंपी गई है।

वहीं सीजन शुरू होने से एक दिन पहले धोनी ने खुद CSK की कप्तानी छोड़ दी। इस तरह आईपीएल 2024 में चार टीमों की कमान नए हाथों में होगी। मुंबई का कमान हार्दिक के हाथ में, गुजरात टाइटंस का शुभमन गिल नेतृत्व करेंगे इसके अलावा हैदराबाद का पैट कमिंस और चेन्नई का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़।

ये भी पढ़ें..CSK New Captain: MS धोनी ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ? इन कारणों के चलते ऋतुराज मिली कमान

'माही' का किला भेद पाना RCB के लिए नहीं होगा आसान

दोनों टीमों की बात करें तो इस बार ना विराट के हाथ में कमान है, ना ही धोनी चेन्नई के कप्तान हैं, लेकिन फिर भी आईपीएल 2024 की पहली ही जंग रोमांचक होने वाली है। सीएसके इस बार अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। वैसे तो सीएसके की टीम काफी मजबूत है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों चोटिल होने से टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं पिछले 16 साल से चैंपियन बनने का फॉर्मूला तलाश रही आरसीबी के लिए 'माही ' के गढ़ में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। आईपीएल 2008 में आरसीबी को चेपॉक में सीएसके पर जीत मिली थी, लेकिन 16 सीजन के बाद आरसीबी को जीत नसीब नहीं हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस जादू को तोड़ना आसान नहीं होगा।

आरसीबी के सभी खिलाड़ी फिट हैं, लेकिन उनके पास बल्लेबाजी में गहराई ज्यादा नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन (Playing XI) के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

CSK vs RCB संभावित Playing XI

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे,अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान, महेश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर : आकाश दीप, अनुज रावत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली,ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, आकाश दीप।

इम्पैक्ट प्लेयर : मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिजवी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)