RR vs PBKS IPL 2023: आज पंजाब के सामने होगी राजस्थान की चुनौती, जानें किसका पलडा भारी

0
40

rr- vs-pbks

नई दिल्लीः IPL 2023 का आज 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खेला जाएगा। यह मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी। गुवाहटी के मैदान पर उतरने से पहले दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में जीत चुकी हैं। राजस्थान ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था तो वहीं केकेआर को पटखनी दी थी। दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से भरी हुई। इस मैच में पंजाब की कमान शिखर धवन के पास रहेगी। जबकि राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन करेंगे। आएये जानते है इस मैच में किसका भलड़ा भारी है।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा उनकी बल्लेबाज़ी क्रम को देखकर भारी लग रहा है। पहले मैच में राजस्थान की तरफ से जहां बटलर और जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाज़ी की थी। तो वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में पंजाब के गेंदबाज़ों के सामने ये तीनों बल्लेबाज़ बड़ी चुनौती होंगे। इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल भी मिडिल ऑर्डर में राजस्थान की बल्लेबाज़ी को मजबूत बनाते हैं। वहीं शिमरोन हेटमायर और रियान पराग अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का दमखम रखते हैं।

ये भी पढ़ें..होम थियेटर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, दुल्हन के प्रेमी व दूल्हे के बीच हुआ था झगड़ा और फिर…

इसके अलावा रॉयल्स की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आती है। टीम के पास बोल्ट के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। साथ दो भारतीय दिग्गज स्पिनर आर.अश्विन और युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा हैं। पंजाब को पता है कि इनके खिलाफ बारसापारा मैदान में उनकी राह आसान नहीं होने वाली।

पंजाब की बात करें तो उनकी भी बल्लेबाज़ी गहराई है। शिखर धवन के साथ भानुका राजपक्षे जैसे धकाड़ बल्लेबाज़ पंजाब की टीम में शामिल हैं। हालांकि पंजाब के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान के स्पिनर बन सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास आर.अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज स्पिनर मौजूद हैं। युजवेंद्र चहल ने पहले मैच में 4 विकेट अपना दमखम दिखा चुके है।

दरअसल राजस्थान के ओपनर अपनी टीम का सबसे मजबूत पक्ष माने जाते हैं। पंजाब के गेंदबाज अगर रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट कर देते हैं तो मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना लेंगे। पंजाब को पहले मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह यदि शानदार प्रदर्शन करते हैं तो पंजाब को रोक पाना राजस्थान के लिए मुश्किल होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता हैं।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान,अर्शदीप सिंह, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, ।

राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पद्दिकल, रियान पराग, जेसन होल्डर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)