IPL 2023: KKR के कप्तान नितीश राणा को लगा तगड़ा झटका, चुकानी पड़ेगी ये कीमत

0
8

nitish-rana-kkr

कोलकाताः ईडन गार्डन्स मैदान पर सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL) के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। एक बार फिर आखिरी गेंद पर जीत-हार का फैसला हो गया। कोलकाता को 12 गेंदों में 26 रनों की जरुरत थी, ऐसे में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी कर अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

नितीश राणा पर लगा 12 का जुर्माना

हालांकि इस शानदार जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा (nitish rana) को बड़ा झटका लगा है। कप्तान नितीश राणा स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं और उनके ऊपर 12 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। IPL की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण राणा पर जुर्माना लगाया गया है। दरअसल न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए राणा पर जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये फाइन देना होंगा।

ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha: तूफान ‘मोका’ लेकर अलर्ट, कई राज्यों तेज हवा के साथ बारिश के आसा

मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान शिखर धवन के 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 7 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने आंद्रे रसेल के 23 गेंदों पर बनाए गए 42 और रिंकू सिंह के 10 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 21 रनों और अंतिम गेंद लगाए गए चौके मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बना लिए। 11 मैच में केकेआर के यह पांचवी जीत थी।

केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा

इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए कोलकाता को आखिरी तीनों मैचों में जीतने होंगे। फिलहाल 11 मैचों पांच जीत के साथ केकेआर के पास 10 अंक हैं और वह टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)