लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 43वां मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया। 9 मैचों में RCB की यह 5वीं जीत है। इस जीत के हीरो बेंगलुरु टीम के सभी गेंदबाज और उनकी शानदार फील्डिंग रही है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 126 रन ही बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई।
127 रन नहीं बना सका लखनऊ
लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था। लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर फील्डिंग के दौरान ही बाहर हो गए थे। वो सबसे आखिर में बैटिंग के लिए आए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऐसे में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई। लखनऊ के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार कर सका। बेंगलुरु के लिए कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए। जबकि हर्षल पटेल, हसारंगा, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें..Delhi-NCR में भारी बारिश से अफरा-तफरी, कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या
अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंची आरसीबी
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम 9 विकेट पर 126 रन ही सकी। बेंगलुरु के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने ही 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इसके अलावा आरसीबी के पूर्व विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली। जबकि दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा रने 2-2 विकेट लिए। इस हार के साथ लखनऊ की टीम के भी 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर आ गई है। जबकि बैंगलोर के जीत के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, आरसीबी के 10 अंक हो गए हैं, लेकिन रन रेट से वह पीछे रह गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)