IPL 2023: 4 मई को इकाना स्टेडियम नहीं खेला जाएगा लखनऊ-चेन्नई के बीच मैच, शेड्यूल में हुआ बदलाव

31

ipl-2023-lsg-vs-csk

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सीजन का 46वां मुकाबला राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (ekana stadium) में खेला जाना है। लेकिन इस मैच के तय शेड्यूल में बड़ा फेरबदल किया गया है। ये मैच चार मई के बजाए एक दिन पहले बुधवार 3 मई 2023 को खेला जाएगा।

दरअसल चार मई को लखनऊ में नगर निगम चुनाव है। जिसे देखते हुए कार्यक्रम बदलाव किया गया है। IPL द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 4 मई को लखनऊ में होने वाले नगर निगम चुनाव को देखते हुए मैच के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। हालांकि मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से ही खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें..Sharda Pratap Shukla: पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मई महीने की शुरुआत में नगर निकाय चुनाव का होना है, जिसके पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और इसी दिन लखनऊ में भी वोट डाले जायेंगे। ऐसे में प्रशासन के लिए दोपहर के समय इस मैच को लेकर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। इतना ही नहीं ये भी खबर आ रही है कि यह मैच बिना दर्शकों के कराया जा सकता है, ताकि मतदान पर किसी तरह का कोई असर ना पड़े। ऐसे में फैंस के बीच में मायूसी साफतौर पर देखने को मिलेगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए स्टेडियम में फैंस का पहुंचना तय माना जा रहा है।

आईपीएल 2023 के सीजन के बात करें तो अब तक खेले गए मैचों के बाद लखनऊ (LSG) की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। लखनऊ ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सीएसके की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है। चेन्नई के भी 6 अंक हैं, लेकिन लखनऊ के नेट रन रेट बेहतर है। सीएसके ने भी 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। जबकि अंकतालिका राजस्थान 8 अंकों के साथ टॉप पर है। राजस्थान को 5 में से 4 में जीत मिली जबकि एक मैच में हार।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)