खेल Featured टॉप न्यूज़

IPL 2023 Final: CSK और GT के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, जानें फाइनल से जुड़ी खास बातें

ipl-2023- final-gt-vs-csk अहमदाबादः आईपीएल 2023 (IPL 2023 Final) में टूर्नामेंट का 16वां अपने अंत की ओर आ चुका है। रविवार यानी आज चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सीएसके और जीटी के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्का 7:00 बजे उछला जाएगा। इस फाइनल मैच में धोनी को गत हार्दिक पांड्या की चुनौती मिलेगी। गुजरात ने आईपीएल 2022 यानी अपने डेब्यू सीज़न में खिताब जीता था। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपील का खिलाब जीत चुकी है। जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वाइंटस टेबल में अव्वल नंबर पर रही। तो वहीं चेन्नई दूसरे नंबर रही। गुजरात ने अपने 14 में से 10 मैच जीते तो वहीं चेन्नई ने 14 में 8 मैच जीते और 5 मुकाबले गंवाए, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। मौजूदा सीज़न के फाइनल (IPL 2023 Final) के ज़रिए गुजरात अपना लगातार दूसरे फाइनल के लिए आज मैदान पर उतरेगी। हालांकि इससे पहले क्वालिफायर-1 का मैच गुजरात को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फाइनल में गुजरात को अपने होम ग्राउंड का काफी फायदा मिलेगा। ये भी पढ़ें..IPL 2023: गिल के निशाने पर कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, वर्षों पुराने उपलब्धि को ध्वस्त करने से बस एक रन दूर

आएयें जानते हैं मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें...

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात ने 3 और चेन्नई ने 1 मैच में जीत अपने नाम की है। 4 मैचों में 3 लीग और और एक प्लेऑफ का मैच शामिल रहा। गुजरात ने तीनों लीग मैच जीते, जबकि चेन्नई ने प्लेऑफ में बाज़ी मारी है। फाइनल मुकाबले से पहले खेले गए क्वालिफायर-2 का मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था। क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती थी, जिसमें गुजरात 62 रन से जीता। गुजरात ने मुंबई को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी।

गिल को रोक पाना धोनी के लिए बड़ी चुनौती

इस फाइनल मैच में गुजरात का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। इसके पीछे की वजह उनके ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल की धमाकेदार फॉर्म हैं। इस समय गिल इस सीजन में 850 रनों से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी मैदान पर गिल ने धमाकेदार शतक जड़ा था। अब चेन्नई के गेंदबाज़ों को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी तो उन्हें शुभमन गिल को जल्दी पवेलियन भेजना पड़ेगा। आईपीएल में शुभमन गिल 16 मैच खेलकर 851 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रनों का रहा है।

जानें कब और कैसे देख सकेंगे मैच

बता दें आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले सभी मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किए जा रहें है। इस फाइनल मुकाबले का प्रसारण भी एसडी और एचडी दोनों में होगा। इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फ्री में उपलब्ध रहेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)