Home खेल IPL 2022 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, वसीम जाफर ने...

IPL 2022 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, वसीम जाफर ने बल्लेबाजी कोच से दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः IPL 2022 की मेगा नीलामी से पहले से पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई के पूर्व रणजी दिग्गज का फैसला आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले तब आया, जब सभी टीमें रणनीति बनाने में व्यस्त थीं। जाफर ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया और अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें..पूर्वांचल में बागियों के सहारे बसपा की बल्ले बल्ले, सपा-भाजपा की बढ़ी मुश्किलें

द्वीट कर दी जानकारी

दरअसल 43 साल के जाफर ने रनबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की घोषणा की। ट्वीट में जाफर ने साथ ही अनिल कुंबले और पूरी टीम को IPL 2022 के लिए शुभकाामनाएं दी है। जाफर के इस ट्वीट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अनुमान लगाते हुए ट्वीट किया कि कहीं वो उनका जॉब ऑफर तो नहीं स्वीकार रहे। जाफर पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी से 2019 में जुड़े थे और 2021 तक स्टाफ के रूप में काम किया।

इस बार आईपीएल में खेलेंगी 10 टीमें

बता दें कि पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। इससे पहले, पिछले दो सत्रों से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल और पंजाब किंग्स के सहायक कोच एंडी फ्लावर ने टीम के साथ जारी न रहने का फैसला किया था। पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम छठे नंबर पर रही है। इस बार लीग के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें खेलेंगी। हाल ही में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को शामिल किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version