खेल Featured

IPL 2022: RCB की शर्मनाक हार, हैदराबाद ने दर्ज की IPL की अपनी सबसे बड़ी जीत

मुंबईः मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की इस सीजन में यह लगातार पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के दिए 69 रन के सिमेट दिया। इसके बाद 8 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 72 गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम किया जो गेंदों के लिहाज से उसकी आईपीएल में सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच नशे में धुत मिले एसएचओ, लाइन हाजिर

हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जबकि कप्तान विलियम्सन 16 रन और राहुल त्रिपाठी सात रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए एकमात्र विकेट हर्षल पटेल ने लिया। आईपीएल इतिहास में गेंदों के मामले में यह चौथी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले, टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 16.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई। बैंगलोर की तरफ से सुयश प्रभुदेसाई ने सबसे अधिक 15 रन बनाए। जबकि हैदराबाद की तरफ से नटराजन और यानसेन ने तीन-तीन विकेट लिए। बैंगलोर की तरफ से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए।

फिर गोल्डन डक का शिकार हुई कोहली

विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डेन डक पर आउट हुए, वहीं दिनेश कार्तिक और अनुज रावत शून्य पर पवेलियन लौटे। जबकि सिर्फ दो खिलाड़ी ही दोहरे अंक में स्कोर बना पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले आज ही के दिन 2017 में आरसीबी 49 के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। बैंगलोर चौथी बार 70 या उससे कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है।

हैदराबाद की अब तक की सबसे बड़ी जीत

आईपीएल में यह हैदराबाद की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। ओवरऑल लिस्ट की बात करें तो गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। उसने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला 87 गेंद बाकी रहते जीत लिया था। दूसरे नंबर पर कोच्चि टस्कर्स (अब टीम नहीं है) है जिसने 2011 में राजस्थान रॉयल्स को इंदौर में 76 गेंद बाकी रहते हराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)