मुंबईः IPL 2022 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो पहले IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ। दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम ने बल्लेबाजी क्रम के तीसरे नंबर पर अश्विन को भेजा, जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। आईपीएल अंक तालिका में टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है। पारी के आखिरी पांच ओवर में राजस्थान ने चार विकेट गंवा दिए थे, जिस कारण राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा और दिल्ली ने आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें..क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया पर धोखाधड़ी का आरोप, फर्जी प्रमाणपत्र मामले में केस दर्ज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 11 के स्कोर पर जोस बटलर का विकेट खो दिया था। बटलर के बाद तीसरे नंबर पर आए रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। हालांकि, जायसवाल भी गेंदबाज मार्श के ओवर में ललित यादव को कैच थमा बैठे। दूसरे छोर पर अश्विन के रहने से टीम स्कोर के बढ़ने की उम्मीद कर रही थी। वहीं, जायसवाल के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और तीसरे बल्लेबाज के साथ पारी को आगे बढ़ाया। चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। अश्विन ने 38 गेंदों पर दो छक्के और चार चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अश्विन 50 रन बनाकर मार्श के ओवर में वॉर्नर को कैच थमा बैठे। अश्विन ने अपनी पारी के दौरान दो छक्के और चार चौके जडे।
अश्विन की पत्नी का रिएक्शन
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक ठोका तो उनकी वाइफ प्रीति (Ashwin wife) का रिएक्शन देखने लायक था। अश्विन का अर्धशतक पूरा होते ही उनकी पत्नी मुस्कुराती हुई नजर आईं और उन्होंने तालियां बजाकर अश्विन का हौसला बढ़ाया। रविचंद्रन अश्विन की वाइफ प्रीति (Ashwin wife) का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने खुद इस यादगार पल को ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिए शेयर किया है।
मैच की बात करें तो 20 ओवर में राजस्थान छह विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई और दिल्ली को 161 रन का लक्ष्य दिया। रविचंद्रन अश्विन ने भले ही इस मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…