IPL 2022: पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हराया, लिविंगस्टोन ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

0
25

मुंबईः ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को पंजाब व चेन्नई में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच में डेब्यू कर रहे वैभव अरोरा 2/21 और राहुल चाहर 3/25 की गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 54 रन से हरा दिया। लियाम लिविंगस्टोन (60) और शिखर धवन (33) की शानदार पारी की बदौलत आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। टीम की ओर से धवन और लिविंगस्टोन के बीच 52 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी हुई थी।

ये भी पढ़ें..फिल्म ‘बेटा’ के 30 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

पंजाब द्वारा दिए गए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी जोड़ी रॉबिन उथप्पा और गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। उथप्पा ने 13 रन की पारी खेली और वैभव अरोरा के ओवर में आउट हो गए। वहीं, गायकवाड़ भी एक रन की पारी खेलते हुए गेंदबाज रबाडा के ओवर में शिखर धवन को कैच थमा बैठे। उथप्पा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली को भी शून्य पर गेंदबाज वैभव अरोरा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

गायकवाड़ के बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू ने थोड़ी देर क्रीज पर बिताया, लेकिन वे भी 21 गेंदों में दो चौके लगाकर 13 रन बना पाए और ओडियन स्मिथ के ओवर में जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे। वहीं, कप्तान रवींद्र जडेजा एक बार फिर अपना धमाल दिखाने से चूक गए और वो भी शून्य पर अर्शदीप सिंह के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए।

मध्य क्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। इस दौरान दुबे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तीन छक्के और छह चौके की मदद से 30 गेंदों में 57 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहने से टीम में एक मजबूती बनी हुई थी, लेकिन लियाम लिविंग्स्टोन ने इस जोड़ी को तोड़ते हुए दुबे का विकेट झटका। वहीं, उन्होंने दूसरा विकेट ब्रावो का झटका।

इसके बाद गेंदबाज राहुल चाहर ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला जब टीम 98/6 थी। चाहर ने अपना पहला विकेट महेंद्र सिंह धोनी के रूप में लिया। उन्होंने 28 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरा विकेट चाहर ने प्रीट्रोरियॉस का लिया और तीसरा विकेट क्रिस जॉरडन का झटका। गेंदबाजों के लगातार दबाव और प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 18वें ओवर में 126 रन पर ऑलआउट कर दिया और 54 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)