खेल

IPL 2022: प्लेऑफ का शेड्यूल जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

मुंबईः बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल (Playoff schedule) जारी कर दिया है। बोर्ड के तय किए शेड्यूल के मुताबिक ईडन गार्डन्स में पहला क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर 25 मई को खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें..प्रदेशव्यापी दौरे के पहले दिन कुसमी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बच्चों को बांटी चॉकलेट

बीसीसीआई के अनुसार, क्वालीफायर वन 24 मई के साथ 25 मई को एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रमश: 27 मई और 29 मई को क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी होगी। इस बीच, 23 मई से 28 मई तक खेला जाने वाला महिला टी20 चैलेंज 2022 पुणे में खेला जाएगा।

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद प्ले आफ मुकाबलों के दौरान पहली बार स्टेडियम में शत प्रतिशत दर्शकों को आने की इजाजत होगी। बीसीसीआई ने कोलकाता और अहमदाबाद में स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है। अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी करनी है।

आईपीएल 2022 प्लेऑफ का शेड्यूल :

24 मई: क्वालीफायर 1, टीम 1 बनाम टीम 2, कोलकाता

25 मई: एलिमिनेटर, टीम 3 बनाम टीम 4, कोलकाता

27 मई: क्वालिफायर 2, एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम, अहमदाबाद

29 मई: फाइनल, क्वालिफायर 1 का विजेता बनाम क्वालिफायर 2 का विजेता, अहमदाबाद

महिला टी20 चैलेंज:

23 मई: मैच नंबर 1, पुणे (19:30 भारतीय समयनुसार)

24 मई: मैच नंबर 2, पुणे (15:30 भारतीय समयनुसार)

26 मई: मैच नंबर 3, पुणे (19:30 भारतीय समयनुसार)

28 मई: फाइनल, पुणे (19:30 भारतीय समयनुसार)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)