मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) का बुरा हाल है। एक तरफ जहां टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ धीमी ओवर गति के कारण टीम पर दो बार जुर्माना भी लगाया गया है। दरअसल 13 अप्रैल को पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले मुंबई पर धीमी ओवरगति के कारण दूसरी बार जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें..आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई, NCB के दो अधिकारी सस्पेंड
आईपीएल द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “धीमी ओवर गति के कारण मुंबई (MUMBAI INDIANS) की टीम पर जुर्माना लगाया गया है। न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।”
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 198 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 70 और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जितेश शर्मा ने 15 गेंदों पर 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मुंबई (MUMBAI INDIANS) की तरफ से बासिल थंपी ने 2, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। मुंबई की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने 49, सूर्यकुमार यादव ने 43, तिलक वर्मा ने 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 28 रन बनाए। पंजाब की तरफ से ओडियन स्मिथ ने 4, कागिसो रबाडा ने दो और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)