नई दिल्लीः दिल्ली कैपिटल के स्पिनर अक्षर पटेल इंडियन प्रीमियर लीग में 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। अक्षर ने सोमवार को यहां डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मयंक अग्रवाल को अपना 100वां शिकार बनाया। इसी के साथ वह रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन के बाद चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 1000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें..पत्नी से मिलने नहीं दिया तो महाठग सुकेश ने जेल में की भूख हड़ताल, 19 दिन कुछ नहीं खाया
इसके साथ ही उन्होंने एक और अनोखे रिकार्ड को अपने नाम कर लिया है। अब वे 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज की बात करें तो वो ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर चेन्नई के गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। पंजाब के खिलाफ मैच में अक्षर ने दो विकेट लिए उन्होंने पहले मयंक अग्रवाल को और फिर ऋषि धवन को आउट किया। हालांकि इस सीजन अक्षर पटेल ने ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी नहीं की है। अब तक उनके खाते में केवल 6 विकेट हैं। टी20 लीग की बात करें तो वो 17वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श (63) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। मार्श के अलावा सरफराज खान ने 32 और ललित यादव ने 24 व अक्षर पटेल ने 17 रन बनाए। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 व कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ने 44, जॉनी बेयरस्टो ने 28 और राहुल चाहर ने नाबाद 25 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 व एनरिक नोर्ट्जे ने 1 विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)