Home फीचर्ड एक्शन और कॉमेडी से भरपूर Nikamma का ट्रेलर रिलीज, हसीं विलेन के...

एक्शन और कॉमेडी से भरपूर Nikamma का ट्रेलर रिलीज, हसीं विलेन के लिए अभिमन्यु ने लिया पंगा

मुंबईः शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी और शिर्ले सेतिया की फिल्म ‘निकम्मा’ का ट्रेलर मंगलवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। एक्शन और कॉमेडी से भरे फिल्म के इस ट्रेलर को शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा-निकम्मा होना एक कला है ? माई फूट! अब देखो ये अवनि कैसे लगाती है इसकी वाट! फिल्म के इस ट्रेलर की शुरूआत अभिमन्यु दासानी से होती है जिसे एक मस्तमौला यानी निकम्मे लड़के के रोल में दिखाया गया, जो अपनी लाइफ को अपने तरीके अपनी शर्तों पर जीना पसंद करता हैं।

उसके पास हर दिन का अपना एक अलग ही टाइम शेड्यूल होता है। वो अपनी लाइफ को सही दिशा में ले जाने के बजाय उसे सिर्फ मस्ती में जीना पसंद करता है। वो कोई काम नहीं करता और अपनी लाइफ को एन्जॉय करता है। बस फिर क्या था तभी उनकी जिंदगी में एंट्री होती है एक सुपरवुमन की, जो कई और नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी होती हैं। शिल्पा ‘सुपरवुमन’ बन अभिमन्यु को उनकी लाइफ की जिम्मेदारियों का अहसास कराती है। साथ ही उनसे खूब सारा काम भी करवाती हैं और उसे सुधार देती है। ट्रेलर में अभिमन्यु-शिल्पा को हसीं विलेन कहते नजर आते हैं, लेकिन बाद में वह उन्हें बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: नए विधानसभा और हाई कोर्ट निर्माण की अनियमितताओं की होगी…

फिल्म के ट्रेलर में एक्शन और कॉमेडी दोनों ही काफी खूबसूरती से दिखाई गई है। ट्रेलर में फिल्म के सभी अहम किरदार यानी शिल्पा और अभिमन्यु के अलावा शिर्ले सेतिया, समीर सोनी और अभिमन्यु सिंह की भी झलक दिखाई गई है। फिल्म ‘निकम्मा’ को सोनी पिक्चर्स और शब्बीर खान फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माता के तौर पर शब्बीर की यह पहली फिल्म होगी, जबकि इसका निर्देशन भी शब्बीर खान ने ही किया है। फिल्म 17 जून को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version