spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2022: कमिंस ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, एक...

IPL 2022: कमिंस ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, एक ही ओवर में लूटे 35 रन

पुणेः मुंबई के एमसीए स्टेडियम में बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस पांच विकेट से हरा दिया। एक समय लग रहा था की मुंबई इंडियंस आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि देखते ही देखते वह पांच विकेट से मैच ही हार गई। दरअसल आईपीएल 2022 सीजन का अपना पहला मैच खेल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस ने आते ही धमाल मचा दिया। कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ रिकॉर्ड बना दिया।

ये भी पढ़ें..RSMSSB Recruitment: कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों के लिए वैकेंसी, 12 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन

कमिंस की पारी अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक ओवर में ही 35 रन जड दिए। इसी के साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने केएल राहुल के 14 बॉल में फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की। कमिंस ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और दो चौके लगाए। आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी केएल राहुल- 14 बॉल, पैट कमिंस- 14 बॉल, युसूफ पठान- 15 बॉल।

बता दें कि 15वें ओवर तक कोलकाता ने पांच विकेट गंवाकर 127 रन बना लिए थे और चार ओवर में 35 रन की जरूरत थी पर कमिंस के मन में कुछ और ही था। 16वें ओवर में डेनियल सैम्स गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में कमिंस ने 35 रन जड़ दिए। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए। इसके अलावा दो रन भाग कर लिए और एक नो बॉल रही। टीम की तरफ से यह सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 16वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर 162 रन बना लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें