40 की उम्र धोनी का फिनिशर अवतार देख कप्तान जडेजा ने सिर झुकाकर ठोका सलाम

0
78

मुंबईः चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 28 रन की पारी खेली, जो मैच का टर्निग प्वाइंट साबित हुआ। 40 वर्षीय धोनी ने भले ही भारत के लिए खेलना और साथ ही सीएसके के लिए कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन वह अपने ‘फिनिशिंग टच’ को नहीं भूले, जो वे पूर्व में भारतीय टीम के लिए करते थे।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद काम पर लौटे रणबीर कपूर, शुरू हुई फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग

दरअसल मुंबई द्वारा जीत के लिए दिए गए 156 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, सीएसके की पारी की शुरुआत में गायकवाड़ (0) और मिशेल सेंटनर (11) का विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। लेकिन, रॉबिन उथप्पा (30) और अंबाती रायुडू (40) ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर सीएसके को खेल में बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों के भी आउट होने के बाद मैच मुंबई की तरफ झुक ही गया था लेकिन क्रीज पर मौजूद ड्वेन प्रिटोरियस (14 गेंद पर 22) और धोनी (13 गेंद पर नाबाद 28) की पारी ने एक बार फिर मुंबई को संकट में डाल दिया। हालांकि, प्रिटोरियस आखिरी ओवर की दूसरी गेंद में आउट हो गए थे। लेकिन, सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी ने 20वें ओवर की अंतिम 4 गेंद पर 16 रन बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक जीत दिलाई। 40 साल 288 दिन के धोनी ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। तब कहा गया कि वे अब पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

जडेजा ने मैदान पर ही झुककर ठोका सलाम

बता दें कि बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा की यह आईपीएल में दूसरी जीत। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने मैदान पर ही धोनी को सैल्यूट कर दिया। इतना ही नहीं पूरी टीम ने धोनी को गले लगाया। सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 19 रन देकर 3 विकेट लिया और वे प्लेयर ऑफ द मैच बने। यह उनका आईपीएल का डेब्यू सीजन है। पिछले साल वे सीएसके के नेट बॉलर थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के साथ करीबी मुकाबले में जीत सुनिश्चत करने में अटकलें लगाए बैठी थी। लेकिन धोनी भाई क्रीज पर थे और हमे जीत की उम्मीद थी।

कप्तान ने कहा, “हम शुरुआती मैच में तनाव में थे क्योंकि विकेट एक के बाद एक गिरते जा रहे थे। पॉवरप्ले में ही हमने दो विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। जिस तरह से खेल चल रहा था उससे जीतने की उम्मीद थोड़ी कम थी। लेकिन अंत में मैच शानदार रहा। यह हमारी दूसरी जीत थी और हमे इस जीत की काफी आवश्यकता थी।” आईपीएल 2022 सीजन की यह चेन्नई की दूसरी जीत थी और वे चार अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर हैं, जबकि मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)