खेल Featured टॉप न्यूज़

IPL 2022: आज से होगा क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज, CSK-KKR के बीच होगी टक्कर

नई दिल्लीः विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 15वें संस्करण का आगाज शनिवार से होगा। इसमें पहली बार उत्तर प्रदेश व गुजरात की फ्रेंचाइजी भाग ले रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नए नेतृत्व के साथ मैदान पर उतरेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संभालेंगे। पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। जिसे चेन्नई ने अपने नाम कर अपना चौथा खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें..रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के विवाह की तैयारियां हुईं तेज, अगले माह लेंगे फेरे

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शनिवार से शुरू हो रहा है, जो पहले से कहीं अधिक बड़ा, बेहतर और अधिक रोमांचक होने वाली है। दो नई फ्रेंचाइजी आईपीएल में एक नया आयाम जोड़ने का काम करेगी, जो लीग की गतिशीलता को पूरी तरह से बदल सकती है। आरपीएसजी समूह ने 7,090 करोड़ रुपये की विजयी बोली के साथ लखनऊ को अपने घरेलू आधार के रूप में चुना है, जबकि इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) ने 5,625 करोड़ रुपये की बोली के साथ अहमदाबाद को खरीदा था।

उत्साह को बढ़ाते हुए छह फ्रेंचाइजी - आरसीबी, सीएसके, केकेआर, एलएसजी, जीटी और पीबीकेएस - में नए कप्तान होंगे, जिन्होंने या तो अपनी पिछली फ्रेंचाइजी छोड़ दी है, या पहली बार कप्तान के रूप में नजर आएंगे। केवल एमआई, एसआरएच, डीसी और आरआर में ऐसे कप्तान होंगे, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व किया था। आइए एक नजर डालते हैं उन चीजों पर जो आईपीएल 2022 को पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर बनाएगी।

बढ़ेगी मैचों की संख्या

दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा।। जो एक नए संशोधित प्रारूप के साथ होंगे। लीग चरण में प्रति टीम 14 मैच खेलेगी, लेकिन 10 टीमों को पांच-पांच के दो समूहों में विभाजित किया गया है। 2022 का आईपीएल टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान अपनी 10 टीमों को वरीयता देगा और उन्हें दो 'वर्चुअल' समूहों में रखेगा। यह नियम इस बात पर आधारित होता है कि किसी टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है या फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप ए का नेतृत्व पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस करेंगे, जो शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं, जबकि चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप बी की अगुवाई नंबर 2 के शीर्ष पर विराजमान होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े।

ग्रुप ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स।

ग्रुप बी: चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स।

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अनुकूल राय, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, रसिख सलाम, पैट कमिंस, शिवम मावी, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, टिम साउदी, एरॉन फिंच, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)