Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIPL कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स में अब एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव

IPL कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स में अब एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव

Delhi Capitals

मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोरोना की एंट्री से फैन्स के बीच हड़बड़ी मच गई है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में दो और कोविड पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से एक केस टीम के स्टाफ से जुड़ा है, तो वहीं दूसरा केस एक विदेशी खिलाड़ी का है।आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कोविड-19 के प्रकोप के कारण बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पुणे की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में एक खिलाड़ी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी टीम सोमवार और मंगलवार को होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट के कारण क्वारंटीन में रहेगी। दिल्ली की टीम मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में ठहरी हुई है।

ये भी पढ़ें..पंजाब में शुरू हुई बगावतः कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर के खिलाफ धरने पर बैठे 3 AAP नेता निलंबित

रिपोर्ट में कहा गया है कि, “कोविड टेस्ट कराने के बाद खिलाड़ियों की जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, तब तक उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा।” इससे पहले शुक्रवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि दिल्ली के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। विज्ञप्ति में कहा गया है, “दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद वे डीसी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।”

बताया जा रहा है कि टीम के अगले मैच के लिए बीसीसीआई के साथ चर्चा की जा रही है, खासकर पंजाब के खिलाफ उनके मैच पर जो बुधवार को एमसीए स्टेडियम में होने वाला है। आईपीएल की अंक तालिका में, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों में मिली तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है और शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से अपना मैच 16 रन से हार गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें