मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां संस्करण शुरू होने में अब दो दिन बाकी हैं। जबकि टीमें अभी भी बदलाव करने में जुटी हैं। इसमें आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नाम भी शामिल है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार रात अपनी टीम में एक और बड़ा बदलाव किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए चोटिल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के मीडियम पेसर एंड्र्यू टाय को टीम में शामिल किया है। वुड को इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन के पश्चिम में बेलारूस की सेना का जमावड़ा, पोलैंड सतर्क
IPL के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार 23 मार्च को एंड्रयू टाय के लखनऊ में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान किया गया। आईपीएल की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया, “लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लैंड के चोटि तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाय को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए साइन कर लिया है। वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लगी थी।”
लखनऊ ने एंड्रयू टाय को 1 करोड़ रुपये में खरीदा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मीडियम पेसर एंड्र्यू टाय ने 32 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और 47 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने अब तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं। उन्हें 1 करोड़ की कीमत पर एलएसजी में शामिल किया गया है। एंड्रयू टाय इस बार की नीलामी में बिना किसी खरीदार के रहे थे। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। इस सीजन में अपना डेब्यू कर रहे एलएसजी अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से करेगा।
आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई,आवेश खान,क्विंटन डिकॉक, एंड्रयू टाय, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा,क्रुणाल पांड्या,अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, काईल मेयर्स, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी,एविन लुईस,मयंक यादव,शाहबाज नदीम,मनन वोहरा और मोहसिन खान।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)