Home खेल बांग्लादेश ने फिर रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में पहली बार जीती वनडे...

बांग्लादेश ने फिर रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में पहली बार जीती वनडे सीरीज

सेंचुरियनः उलट फेर में माहिर बांग्लादेश के लड़ाकों ने एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान टीम को नौ विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका में 2-1 से जीत दर्ज की। इस दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका 20 वर्षो में बांग्लादेश से घर में कभी नहीं हारा था। बांग्लादेश ने पिछले हफ्ते ही दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच जीता था। 18 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्ला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर इतिहास रचा था।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन के पश्चिम में बेलारूस की सेना का जमावड़ा, पोलैंड सतर्क

तस्कीन अहमद ने की करिश्माई गेंदबाजी

इस मैच में तस्कीन अहमद ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। आठ साल में तस्कीन अहमद के पहले पांच विकेट (5/35) ने बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका को 154 रन पर आउट करने में मदद की। प्रोटियाज के लिए जनमन मालन (56 रन पर 39) और केशव महाराज (39 रन पर 28) शीर्ष स्कोरर थे। जवाब में कप्तान तमीम इकबाल ने नाबाद पचास (82 रन पर 87) की शानदार पारी खेली। तमीम के अलावा, लिटन दास (57 रन में 48) और शाकिब अल हसन (नाबाद 20 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। बांग्लादेश ने केवल 26.3 ओवरों में ही लक्ष्य हो हासिल कर लिया। केशव महाराज (1/36 ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड से जीती थी टेस्ट सीरीज

बता दें कि बांग्लादेश के लिए यह साल बेहद खास रहा। साल की शुरुआत में ही उसने न्यूजीलैंड टीम को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। यह बांग्लादेश टीम की न्यूजीलैंड में पहली टेस्ट जीत थी। साल की दमदार शुरुआत को बांग्लादेश टीम ने जारी रखते हुए अब दक्षिण अफ्रीका का किला भी फतह कर लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश 2 टेस्ट मैच की सीरीज में भी कोई चमत्कार कर पाती है या नहीं। वहीं 2-1 की श्रृंखला हार ने दक्षिण अफ्रीका की 2023 विश्व कप के लिए स्वत: योग्यता की दिशा में प्रगति को भी प्रभावित किया, क्योंकि वे एक दिवसीय सुपर लीग अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version