IPL 2021: चार्टर प्लेन से यूएई पहुंचे रोहित शर्मा, बुमराह और सूर्यकुमार

0
106
रोहित

नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चार्टर प्लेन से अबू धाबी पहुंच गए हैं। इस बात की जानकरी उनकी फ्रेंचाइजी ने दी। यह तीनों खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों में भाग लेंगें। यह खिलाड़ी इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें.. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से दिया इस्तीफा, माने जाते हैं मोदी और शाह के करीबी

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को एक बयान में कहा, मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित, बुमराह और सूर्यकुमार को एक निजी चार्टर प्लेन से अबू धाबी ले आया है। तीनों, अपने परिवार के साथ, आज सुबह पहुंचे और अब छह दिनों क्वारंटीन में रहेंगे।फ्रेंचाइजी ने कहा, तीनों खिलाड़ियों का यूएई के लिए उड़ान भड़ने से पहले आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया जो कि निगेटिव आया। अबू धाबी पहुंचने के बाद भी एक बार फिर आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया, वह भी निगेटिव आया।इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने घोषणा की थी कि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रविवार को चार्टर उड़ान से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे।

19 को चेन्नई से होगी भिड़ंत

बता दें कि IPL 2021 के बाकी बचे मुकाबले की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि पांचवें टेस्ट से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षा को देखते हुए आखिरी टेस्ट को रद्द कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)