खेल

श्रेयस अय्यर ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले-टीम को बेहद अच्छे तरीके से संभाला है पंत

अबू धाबीः सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 8 विकेट की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के कप्तानी की तारीफ की है। चार महीने बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी कर रहे श्रेयश अय्यर ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान अय्यर ने कप्तानी गंवाने को लेकर चुप्पी तोड़ी। दिल्ली के पूर्व कप्तान ने कहा, ''ऋषभ पंत बेहतरीन तरीके से टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस सीजन की शुरुआत से ही पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बेहद अच्छे तरीके से संभाला है। मेरा मकसद टीम को जीत दिलाना है।''

ये भी पढ़ें..व्यवसायी के इकलौते पुत्र की संदिग्धावस्था में गोली लगने से मौत, परिजनों की चुप्पी खड़े कर रही कई सवाल

बता दें कि अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई थी। अय्यर ने पंत के कप्तान बने रहने पर कहा, ''पंत का काम अच्छा रहा है और इसलिए टीम मैनेजमेंट की ओर से पूरे सीजन के लिए पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। कप्तानी के मामले में मैं पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का सम्मान करता हूं।''

गौरतलब है कि 2018 में गौतम गंभीर ने आईपीएल के मध्य में दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद अय्यर को कप्तान बनाया गया था। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019 में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही, जबकि 2020 में टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की श्रृंखला में अय्यर का कंधा चोटिल हो गया था, जिसके कारण अय्यर को चार महीने तक टीम से दूर रहना पड़ा और दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को कप्तान नियुक्त किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)