IPL 2021 DD vs CSK: हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दिल्ली को दिलाई रोमांचक जीत

46

दुबईः आईपीएल 2021 की टॉप-दो टीमों के के बीच हुए रोमांचल मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चेन्नई सुपरकिंग को तीन विकेट से हरा दिया। शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने हेटमायर के 18 गेंदों पर खेली गई नाबाद 28 रन के दम पर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता। इसी के साथ ही दिल्ली 13 मैचों में 10 जीते के साथ अब टॉप पर पहुंच गई है। सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर, जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमण के रफ्तार हुई धीमी, बीते 24 घंटे में मिले 18,346 नये मामले

छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पृथ्वी शॉ 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर (2) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। शिखर धवन ने फिर पंत के साथ पारी को संभाला, लेकिन पंत भी 15 रन बनाकर चलते बने। हालांकि कुछ देर तक धवन ने पारी को चलाते रहे लेकिन 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आए हेटमायर ने विस्फोटक पारी खेल दिल्ली को सुखद स्थिति तक पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर (5) रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, नए बल्लेबाज के रूप में उतरे कैगिसो रबादा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज फाफ डुपलेसीस और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरूआत की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 28 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि अक्षर पटेल ने डुपलेसीस (10) को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रॉबिन उथ्थपा। पिछले मैच में शतक लगाने वाले ऋतुराज आज फिर से अच्छी लय में लग रहे थे, पर उन्हें एनरिच ने आउट कर पवेलियन भेजा। ऋतुराज ने 13 रन बनाए। फिर मोइन अली (5) और उथ्थपा (19) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंबाटी रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की।

55 रन बनाकर नाबाद रहे रायडू

इस दौरान रायडू ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। एक समय लग रहा था ये दो बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाएंगे, पर आवेश ने धोनी (18) को आउट कर सीएके को करारा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा और रायडू ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की। रायुडू ने 43 गेंदों में पांच चौकों ओर दो छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से अक्षर ने दो जबकि नॉजे, आवेश खान और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)