Home टेक भारत में लगातार बढ़ रहा iPhone का क्रेज, रिपोर्ट में चौंकाने वाला...

भारत में लगातार बढ़ रहा iPhone का क्रेज, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

iphone-craze-is-increasing-continuously-in-india

नई दिल्ली: भारत में Apple iPhone की बिक्री में 2024 में साल-दर-साल 23 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही आईपैड की बिक्री में भी 44 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

iPhone पर क्या कहती है रिपोर्ट

साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Apple iPhone की हिस्सेदारी 2024 में बढ़कर 7 फीसदी हो गई है। इसकी वजह स्थानीय उत्पादन में बढ़ोतरी और छोटे शहरों में प्रीमियमाइजेशन का बढ़ता चलन है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के वीपी (इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप) प्रभु राम ने कहा, “कैलेंडर वर्ष 2024 में Apple के iPhone और आईपैड में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि देखने को मिली है। इसकी वजह स्मार्टफोन में प्रीमियमाइजेशन का बढ़ना है। इसके साथ ही Apple को घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ोतरी और रिटेल सेगमेंट के विस्तार का फायदा मिल रहा है।”

मिडिल क्लास भी हो रहा आकर्षित

भारतीय मध्यम वर्ग तेजी से प्रीमियम डिवाइस की ओर आकर्षित हो रहा है। इसकी वजह सिर्फ जीवनशैली में बदलाव ही नहीं है, बल्कि उन्नत तकनीक को तेजी से अपनाने की आकांक्षा भी है। उन्होंने आगे कहा, “iPhone और आईपैड की अपील Apple के लिए बाजार की वृद्धि का एक प्रमुख चालक बनी हुई है। वर्ष 2025 और उसके बाद भी विकास की पर्याप्त गुंजाइश है। भारत में Apple के लिए अभी शुरुआती दिन हैं।”

Apple 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत में शीर्ष पांच मोबाइल ब्रांडों में शामिल हो गया। वॉल्यूम के लिहाज से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 10 प्रतिशत तक पहुंच गई। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के कारण कंपनी ने घरेलू बिक्री के साथ-साथ निर्यात में भी रिकॉर्ड बनाया है। Apple इंडिया द्वारा 2024 में 1.1 करोड़ से अधिक शिपमेंट किए गए हैं।

यह भी पढे़ंः-Board exams: 1888 स्कूलों को दोबारा जारी किए परीक्षा केंद्र

राम के अनुसार, आक्रामक खुदरा विस्तार, लक्षित विपणन रणनीतियों और महत्वाकांक्षी भारतीय बाजार में गहरी पैठ के कारण आने वाले वर्ष में भारत में Apple की वृद्धि मजबूत गति के साथ जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में Apple के नवीनतम और पुराने मॉडलों की भी मजबूत मांग है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version