Apple ने की iPhone 16 की लॉन्चिंग, जानें कीमत से खासियत तक सब कुछ

58
iPhone-16-series-launched

Apple Iphone 16 Launch : टेक दिग्गज Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दिया है। नई iPhone सीरीज में कंपनी ने AI फीचर के साथ ही कैमरे में बड़ा अपग्रेड किया है। साथ ही, iPhone 16 और iPhone 16 Plus के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch ultra 2 और Apple AirPods 4 को भी लॉन्च किया है।

iPhone 16 सीरीज

नई iPhone सीरीज में कंपनी ने AI फीचर के साथ ही कैमरे में बड़ा अपग्रेड किया है। एप्पल ने इस साल लॉन्च की गई नई iPhone 16 सीरीज में चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सीरीज को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया गया है। इसमें बिल्कुल नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेडेड कैमरा और आकर्षक कलर वेरिएंट दिए गए हैं।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus Price

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो पिंक, व्हाइट, अल्ट्रामरीन, टील और ब्लैक हैं। इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। जबकि, iPhone 16 Pro Max के टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है। जबकि iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है।

ये भी पढ़ेंः- Ola Electric IPO : इंतजार खत्म, 2 अगस्त को खुलेगा ola इलेक्ट्रिक का ipo, मिलेगा कमाई का बंपर मौका

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की खासियत और फीचर्स 

एप्पल नई iPhone सीरीज में AI फीचर के साथ ही कैमरे में बड़ा अपग्रेड किया है। iPhone 16 में आपको 6.1 इंच और iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले। 2000 निट्स स्क्रीन की ब्राइटनेस। साथ ही कैमरा कैप्चर बटन भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में कैमरे को एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर फोटो भी क्लिक कर पाएंगे।

ये तीनों iPhone अब नहीं मिलेंगे

iPhone 16 के लॉन्च के साथ ही Apple ने iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 13 की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। अब ये तीनों iPhone कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर नहीं बिकेंगे। हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक इन तीनों मॉडल की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर पर जारी रहेगी। पिछले साल भी कंपनी ने iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को Apple स्टोर से हटा दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)