Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटेकइंतजार खत्म! iPhone 15 हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत व खूबियां

इंतजार खत्म! iPhone 15 हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत व खूबियां

apple-iphone-15-series-price

Apple iPhone 15 Launched: Apple ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल किये गये हैं। बड़ी बात ये है कि हर बार की तरह इस बार Apple की नई iPhone सीरीज में मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। इस बार iPhone 15 सीरीज में नॉच की जगह डायनामिक फीचर दिया गया है। iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल का साइज 6।1 इंच है और iPhone Plus, iPhone Pro Plus मॉडल का साइज 6।7 इंच है।

ये हैं iPhone 15 की खूबियां

फोन का फ्रंट डिजाइन भी अलग और शानदार है। प्रो मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम है। साथ ही, प्रो मॉडल में अलग-अलग कार्यों को पूरा करने के लिए एक्शन बटन दिया गया है। iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, इससे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का अनुभव मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको अन्य कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें..IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका 41 रनों से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। साथ ही वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus में A17 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी तेज होगा। iPhone 15 के दोनों प्रो मॉडल 20% तेज GPU परफॉर्मेंस के साथ आएंगे।

पावर बैटरी– इस बार नए आईफोन की बैटरी पावर बेहतर होगी। इसकी बैटरी को यूएसबी टाइप सी चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

Apple iPhone 15 कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए $799 (करीब 66,213 रुपये)

Apple iPhone 15 Plus कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए $899 (करीब 74,500 रुपये)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें