Featured

World Iodine Deficiency Day: कई बीमारियों से बचने को आयोडीनयुक्त नमक व हरी सब्जियां हैं जरूरी

कानपुर: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, लगभग 54 देशों में आयोडीन अल्पता अभी तक मौजूद है। इसी उद्देश्य से आयोडीन के पर्याप्त उपयोग और इसकी कमी के परिणामों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को विश्व आयोडीन अल्पता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्र्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट (2019 -21) के अनुसार कानपुर जनपद में 92.8 प्रतिशत घरों में आयोडीन युक्त नमक का उपयोग होता है, जबकि राष्ट्र्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट (2015-16) में यह आंकड़ा 95.9 प्रतिशत था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आलोक रंजन ने बताया कि आयोडीन की कमी से शिशु में बौद्धिक और शारीरिक विकास समस्याएं होती हैं। मस्तिष्क का धीमा चलना, शरीर का कम विकसित होना, बौनापन, देर से यौवन आना, सुनने और बोलने की समस्यायें तथा समझ में कमी इत्यादि का कारण आयोडीन की कमी ही है। ऐसे में प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को 500 माइक्रोग्राम आयोडीन का सेवन करना जरूरी है। आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करने से इससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सका है। हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन, मूली, चुकंदर, दूध, सोयाबीन, अंडा और केला आदि के सेवन से भी आयोडीन की कमी पूरी की जा सकती है।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल व एसीएमओ डॉ महेश कुमार का कहना है कि मानसिक बीमारियों जिनमें ज्यादातर मेंटल रिटार्डेशन के तहत आने वाले लक्षण की एक बड़ी वजह शरीर में आयोडीन की कमी होती है। किसी भी बच्चे को आयोडीन की दो तरह से सबसे अधिक प्रभावित करती है। पहली बार तब, जब गर्भवती महिला में आयोडीन की कमी हो तो बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास पर असर पड़ता है। वहीं, बचपन में पूरा पोषण नहीं मिलने के कारण भी बच्चे इस तरह की बीमारियों से ग्रसित होते हैं। महिलाओं में आयोडीन की कमी स्टिलबर्थ और गर्भपात का कारण हो सकता है। यहां तक कि गर्भावस्था के दौरान आयोडीन की थोड़ी कमी भी बच्चे की सीखने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है।

आयोडीन की कमी से होते हैं यह रोग -

मां काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेण्टर के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ.स्वदेश सिंह ने बताया कि आयोडीन की कमी से चेहरे पर सूजन, गले में सूजन (गले के अगले हिस्से में थाइराइड ग्रंथि में सूजन), थाइराइड की कमी और मस्तिष्क की कार्यप्रणाली में बाधा वजन बढ़ना, रक्त में कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ना और ठंड बर्दाश्त न होना जैसे आदि रोग होते हैं। गर्भवती महिलाओं में आयोडीन की कमी से गर्भपात, नवजात शिशुओं का वजन कम होना, शिशु का मृत पैदा होना और जन्म लेने के बाद शिशु की मृत्यु होना आदि होते हैं।

यह भी है जरूरी -

  • प्रति व्यक्ति रोजाना 500 माइक्रोग्राम तक आयोडीन लें।
  • 15 से 49 वर्ष की आयु के बीच महिलाओं को आयोडीन की खास जरूरत होती है।
  • विश्व में 80 लाख नवजात शिशु हर वर्ष आयोडीन की कमी के साथ जन्म ले रहे हैं।
  • 5 वर्ष तक के 3 करोड़ से ज्यादा बच्चों में आयोडीन की कमी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)