Inzamam ul Haq: विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, इंजमाम उल हक बने नए चीफ सेलेक्टर

0
10

Inzamam ul Haq

Inzamam ul Haq: एशिया कप और विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी ) ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। दरअसल पिछले महीने हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद से पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर का पद खाली था। वहीं इंजमाम का बतौर चीफ सेलेक्टर दूसरा टर्म होगा। इंजमाम उल हक का चीफ सेलेक्टर बनना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। क्योंकि इस खिलाड़ी का अनुभव वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के काम आएगा और पाकिस्तानी टीम संतुलित हो पाएगी।

बता दें कि मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंजमाम का यह दूसरा कार्यकाल होगा। उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2016 से जुलाई 2019 तक पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्य किया था। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीती थी। 53 वर्षीय इंजमाम का पहला काम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली पाकिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना होगा।

ये भी पढ़ें..Asian Champions Trophy Hockey: मलेशिया ने जापान को हराकर नॉकआउट में बनाई जगह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम का पहला काम 22 अगस्त से अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन करना होगा। इसके बाद, वह एशिया कप के लिए टीम टीम जुनेंगे। साथ ही बड़ी बात ये भी है कि इंजमाम उल हक के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी अच्छे संबंध भी हैं। हालांकि पाकिस्तान में कोच, कप्तान और चीफ सेलेक्टर्स के बीच अच्छे रिश्ते बहुत कम देखने को मिलते हैं। 2019 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने वाले इंजमाम को 2023 विश्व कप टीम की जम्मेदारी सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा।

जबरदस्त रहा इंजमाम का करियर

इंजमाम उल हक ने करियर की बात की जाए तो उन्हेंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक निकले हैं। इंजमाम ने पाकिस्तान के टेस्ट में 8830 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 378 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक, 83 अर्धशतक से मदद से 11739 रन निकले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)