नई दिल्लीः मौजूदा कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज घरेलू शेयर बाजार में हुई जोरदार बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही आज बीएसई के निवेशकों को करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई। बुधवार के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 291.25 लाख करोड़ रुपये था, जो आज के कारोबार के बाद घटकर 288.12 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस तरह सिर्फ 1 दिन के कारोबार में ही बीएसई के निवेशकों को 3.13 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया।
बाजार में आज किस कदर निराशा का माहौल बना हुआ था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ एनटीपीसी और सन फार्मास्यूटिकल ही 0.09 और 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त हासिल कर सके। जबकि शेष सभी 28 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में गिरकर बंद हुए।
आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों में से 245 शेयर अपर सर्किट की सीमा तक पहुंचे। इन कंपनियों में गुजरात कंटेनर्स, नेशनल प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, वाडीलाल इंटरप्राइजेज, एक्रो इंडिया और टीसीआई इंडस्ट्रीज के नाम प्रमुख हैं। आज जहां दो ढाई सौ से अधिक शेयर अपर सर्किट तक पहुंचे, बिकवाली की वजह से 132 शेयर में आज लोअर सर्किट भी लगा।
निराशा भरे माहौल के बावजूद आज के कारोबार में 153 शेयर ने साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की। इन शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, ब्लू स्टार, इवांस इलेक्ट्रिक, अपोलो टायर्स, मिसेज बेक्टर फूड और बैंक ऑफ इंडिया शामिल है। दूसरी ओर दिनभर के कारोबार के दौरान 26 शेयर गिरकर साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)