Home उत्तराखंड Haridwar: हरिद्वार में निवेशक काॅन्क्लेव 24 को, डीएम ने व्यवस्था को लेकर...

Haridwar: हरिद्वार में निवेशक काॅन्क्लेव 24 को, डीएम ने व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

haridwar-investors-conclave.

Investor conclave in Haridwar: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को होटल यशेल (रेडिएशन ब्लू), हरिद्वार में क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी निवेशकों की सूची तैयार कर उसके अनुसार उनके स्वागत, आवास, सुरक्षा एवं सम्मेलन की सम्पूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव कार्यक्रम स्थल पर कृषि, उद्यान, सहकारिता, पर्यटन, उरेडा, नाबार्ड, हथकरघा, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाए जाएं तथा उद्योग से संबंधित लघु फिल्में दिखाने की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें-Kangra: कांगड़ा में ट्रैकिंग व पैराग्लाइडिंग से पहले जान लें नए निर्देश

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, पीडी केएन तिवारी, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण सुरेश तोमर, एआर कोऑपरेटिव पीएस पोखरिया, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान, पर्यटन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version